Friday 17 June, 2011

Second Half

मेरी शादी १० दिसम्बर, २०१०  को हुई. शादी और उस वक़्त की घटनाएँ काफी अलग रहीं. उम्मीद से बेहतर शादी. हमने love marriage की है. School time की दोस्ती को प्यार और फिर शादी में बदला है हमने. मेरे दोस्तों के पास मेरी शादी attend करने का वक़्त नहीं था. बहुत बुरा लगा था उस दिन. शुरुआती उलझनों के बाद फिलहाल जिंदगी अच्छी चल रही है. शादी के बाद का वक़्त पिछले वक़्त से अच्छा है.

अब मुझे बीवी अपने हाथ से खाना खिलाती है. मैं उसे घुमाने ले जाता हूँ. उसे वक़्त से ऑफिस पहुँचाता हूँ. शाम को घर लौटने में मैंने कभी भी देरी नहीं की.  

Taken for Granted

हम अक्सर दूसरों की परेशानिया नहीं समझ पाते. तब तो बिलकुल नहीं, जब सामने वाला मितभाषी हो. हम अपनी सुविधाओं को तरजीह देते चले जाते हैं और दूसरा थककर हमसे कतराने लगता है. हम उसे मतलबी, गैरजिम्मेदार, नासमझ और न जाने क्या-क्या कह देते हैं. थोडा  ठहरकर उसके लिए सोचना, जिसे हम अजीज कहते हैं, उसकी असुविधाओं का ध्यान रखना वक़्त बर्बाद करने की तरह क्यों लगता है अक्सर?

बहुत साड़ी चीजें ऐसी ही होती हैं  जिसे हम समाज के लिए, परिवार के लिए करते रहते हैं, ये जानकर भी कि इसका हमें कुछ भी फायदा नहीं. कभी-कभी तो हम अपना ये दिखावा दूसरों पर भी थोप देते हैं, उन्हें संस्कारों की दुहाई देकर शिक्षित करने की कोशिश करते हैं. तब तो हद ही हो जाती है जब कई लोग अपना सबकुछ, अपने अजीज को भी दिखावे के लिए छोड़ने को तैयार हो जाते हैं.